Noida police have registered a case against him after a video of Guddu Pandit, a two-time MLA from Dibai assembly seat in Bulandshahr, Uttar Pradesh, went viral on social media during the Corona crisis. Police say that action will be taken against them.
कोरोना संकट के दौर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
#Lockdown #MLAGudduPandit #Bulandshahr